Shikhar Dhawan writes Heart touching Message for wife Ayesha during Lockdown | वनइंडिया हिंदी

2020-05-25 44

Shikhar Dhawan writes Heart touching Message for wife Ayesha during Lockdown. Indian cricketer Shikhar Dhawan has been quite active on his social media profiles of late. On Saturday, he shared a heartwarming post for his wife, Ayesha Dhawan, as he shared a picture with her. In the photo couple can be seen posing for the camera with a smile.

धवन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी काफी एंटरटेनिंग हैं..ये क्रिकेटर सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाते हुए तरह-तरह से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन खिलाड़ियों को कुछ मंचों का इस्तेमाल करना नहीं आता था, उन्हें भी लॉकडाउन ने मास्टर बना दिया है! इन क्रिकेटरों में टीम इंडिया के गब्बर यानि लेफ्टी शिखर धवन भी है. शिखर धवन ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई मूल की पत्नी आएशा मुखर्जी के लिए इंस्टाग्राम पर बहुत ही खूबसूरत लाइनें पोस्ट कीं.

#ShikharDhawan #AyeshaDhawan #ShikharAyeshaPhoto